सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। रविवार देर रात मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत कोल ट्रेलर की चपेट में आ कर ग्राम पड़री निवासी चाचा-भतीजा को बुरी तरह घायल हालात में अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान भतीजे सरजू सिंह की मौत हो गई। खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार सुबह गोरबी बरगवां मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह एवं दुधमनिया तहसीलदार सारिका परस्ते की अगुवाई में काफी मशक्कत के बाद मृतक के लिए 4 लाख मुआवजा एवं अंत्येष्टि हेतु 50 हज़ार तथा घायल को 50 हज़ार रुपये देकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिला मामला शांत हुआ। हुए मामला शांत कराया। मृतक सूरज सिंह के पिता धनराज सिंह गोड ने दी तहरीर में बताया कि उनका लड़का सूरज सिंह उनके छोटे भाई राम सिंह गोड के साथ ब...