बिजनौर, जुलाई 29 -- गांव मुकरंदपुर निवासी एक युवक की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा बिजनौर-मुरादाबाद मार्ग पर गांव के निकट हुआ। जानकारी के अनुसार भूपेंद्र (32 वर्ष) पुत्र पवन कुमार अपनी मां चंद्रावती के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद दोनों मां-बेटा सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल बिजनौर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि चंद्रावती की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। परिजनों ने ह...