बरेली, मई 20 -- थाना दातागंज के अमरोली निवासी अफसर खां ने बताया कि उनका बेटा हसरत अली अपनी पत्नी और छोटे बेटे हैदर अली के साथ रविवार को बाइक से थाना सिरौली के गांव गुलड़िया खुर्द के रिश्तेदार समीर खां के घर जा रहा था। भमोरा क्षेत्र के नकटपुर मोड़ के पास बाइक को एक कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें हैदर अली की मौत हो गई जबकि हसरत अली घायल हो गए। कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरोगा श्याम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...