अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अकराबाद। सोमवार की देर रात नेशनल हाईवे पर पनेठी के पास सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक को कुचल दिया। पुलिस ने घायल ट्रक चालक को मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिहार के सुखचैना छपरा निवासी सहदेव पुत्र सुखीराम (50 वर्ष) के रूप में हुई है। सहदेव सोमवार की रात वह माल लादकर अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। पनेठी के निकट उन्होंने ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर किसी कार्य से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। एसआई अमित कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...