बिजनौर, जून 21 -- रोडवेज की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत हो गई, तथा दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरूवार को रात करीब दस बजे अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोवर्धनपुर उर्फ नाबका निवासी अरमान व फहीम पुत्र शाकिर, अल्फैज पुत्र शाहरूख तथा अली पुत्र ताहिर बाइक द्वारा कासमपुरगढ़ी से अफजलगढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव जिकरीवाला के समीप उद्धोवाला मोड पर पंहुचते ही विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस से बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्टर हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों ने घायलों को अफजलगढ़ स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक द्वारा अरमान (23 साल) तथा फहीम (22 साल) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अल्फैज और अली को गंभीरावस्था के चलते...