रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- किच्छा। बरेली बाईपास पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम चकौनी किच्छा निवासी 39 वर्षीय हरजीत सिंह कामरा पुत्र मंगत सिंह एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्यरत थे। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह बाइक से ड्यूटी के लिए फैक्ट्री जा रहे थे। इसी दौरान बरेली बाईपास पर होटल सिटी पैलेस के कट के पास उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान हरजीत सिंह की मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...