आजमगढ़, मई 27 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बरदह थाना क्षेत्र के आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिवेणी मोड़ के निकट बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। मंगलवार की सुबह पुल के नीचे एक व्यक्ति को मृत और दूसरे को घायल देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर पाकर फोरेंसिक टीम के साथ सीओ लालगंज और थानाध्यक्ष बरदह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पास से मिले आधार कार्ड से मृत और घायल व्यक्ति की पहचान हुई। दोनों तहबरपुर कस्बा के निवासी हैं। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में बता रही है, जबकि ग्रामीण हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...