साहिबगंज, नवम्बर 5 -- बोरियो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव के पास बुधवार को एक स्कूली वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विद्यालय में छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने स्कूल वैन पटलोहरा की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गणेश ठाकुर (23) मंडरो निवासी घायल हो गया। घायल युवक को ईलाज के लिए सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...