फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- थाना टूंडला के राजा का ताल में बुधवार प्रातः वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना टूंडला के गांव बसई निवासी 45 वर्षीय ब्रजकिशोर पुत्र कारे सिंह बुधवार की प्रात बाइक से फिरोजाबाद आ रहा था। वह राजा के ताल के समीप पहुंचा तभी किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहा मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...