गुड़गांव, जनवरी 15 -- गुरुग्राम,संवाददाता। बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय बाइक सवार शेखर शर्मा की जान चली गई। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी शेखर सेक्टर-8 की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह दोपहर के समय बाइक से जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटें आने के कारण शेखर की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार शाम परिजन गुरुग्राम पहुंचे, जिसके बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जांच अधिकारी पीएसआई हरीश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके। कोहरे और खराब विजिबिलिटी के बीच शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले...