शामली, अक्टूबर 7 -- कांधला। थाना क्षेत्र के ग्राम भारसी मोड़ पर शुक्रवार को तेज रफ्तार बुलेट सवार दो युवक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मेरठ निवासी भोला पुत्र राजेंद्र और तरुण पुत्र योगेश किसी कार्य से बड़ौत से शामली जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार युवक भारसी मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से अचानक एक ट्रैक्टर आ गया। तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भोला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर...