गोंडा, जून 13 -- मनकापुर। दवा कराकर घर वापस जाते समय दो बाइकों की टक्कर में देवर-भाभी घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। इलाज के बाद दोनों घर चले गए। मनकापुर से मछलीगांव रोड पर आईटीआई के पास बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर थानाक्षेत्र के गांव लौकिया ताहिर निवासी जमील अहमद (21)अपनी भाभी साजिदा (30) पत्नी बशीर व तीन वर्षीय भतीजी को इलाज कराने के लिए लाया था। लौटते समय तेज रफ्तार से चलाते हुए एक बाइक सवार ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इसमें जमील व उसकी भाभी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी। राहगीरों की मदद से सीएचसी लाया गया। डा. आलोक कुमार ने बताया कि इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...