बाराबंकी, सितम्बर 23 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर चल रहे चौड़ीकरण कार्य में होने के चलते रोड पर लगा मिट्टी के ढेर में बाइक सवार टकरा गया। इसमें पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सीतापुर जनपद के थाना व कस्बा थानगांव निवासी गंगाराम पुत्र बच्चू लाल अपनी पत्नी संध्या के साथ अपने गांव से लखनऊ स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में कार्य करने जा रहे थे। सड़क पर मिट्टी का ढेर होने की वजह से हादसा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...