रामपुर, जून 29 -- शाहबाद। हादसे में बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से रामपुर रेफर कर दिया गया। गांव जगेसर निवासी प्रेमपाल,जयसिंह और वेदप्रकाश बाइक से शाहबाद आए थे। शुक्रवार देर रात वे गांव लौट रहे थे। रास्ते में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस के जरिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...