दरभंगा, जुलाई 21 -- गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र के चतरा गांव के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार से भगाकर ले जा रहे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही एक बाईक में ठोकर मार दी। इससे बाईक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी हुए तीनों बाईक सवार जमालपुर थाना क्षेत्र के जक्सों गांव के रहने वाले बताये गये हंै। एक जख्मी को किरतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य दो जख्मियों को बिरौल के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...