गोपालगंज, दिसम्बर 29 -- कुचायकोट। एक संवाददाता कड़ाके की ठंड के कारण बलथरी चेक पोस्ट के समीप एनएच-27 पर सोमवार को बाइक सवार के अनियंत्रित हो जाने से बाइक पर सवार अधेड़ अखिल भगत सड़क पर गिर गए। जिससे वे घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के पहाड़पुर दयाल गांव में लगाए गए नल-जल योजना के मोटर में तकनीकी खराबी आ जाने से पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित है। इससे ग्रामीणों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से कई बार मोटर दुरुस्त कराने की मांग की है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अब तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। इग्नू परी...