हापुड़, जून 16 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा में आलमगीरपुर-आगापुर मार्ग पर डंपर चालक ने टक्कर मारकर बाइक सवार चाचा भतीजा को दूर तक घसीट दिया। दुर्घटना में चाचा-भतीजा घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया था। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला मेरठ के गांव इटायरा निवासी अंकित कुमार ने बताया कि 11 जून की दोपहर लगभग चार बजे उनका भाई सचिन शर्मा व भतीजा अंशुल शर्मा गांव औरंगाबाद निवासी बुआ के यहां से बाइक पर सवार होकर गांव इटायरा जा रहे थे। गांव गोहरा आलमगीरपुर-आगापुर मार्ग पर पहुंचने पर गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें कुछ दूरी तक घसीटते हुए भी लेकर गया था। इसमें सचिन व अंशुल घायल हो गए थे। चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार भी हो गया था। द...