संभल, नवम्बर 5 -- संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मौके पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। हयातनगर थानाक्षेत्र में लहरशीश गांव निवासी जितेंद्र सिंह मंगलवार को संभल मुंसफी में तारीख पर आया था। देर शाम तारीख करके वह बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह संभल-बहजोई मार्ग पर मुजफ्फरपुर गांव के पास पहुंचा, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष संज...