गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम क्षेत्र में मेरठ रोड पर लोडर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में घायल के छोटे भाई ने केस दर्ज कराया है। बहरामपुर में रहने वाले अश्वनी कुमार का कहना है कि 26 नवंबर की रात उनके बड़े भाई हर्षवर्धन मेरठ की ओर जा रहे थे। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में मेरठ रोड स्थित होंडा शोरूम के सामने वह यू-टर्न ले रहे थे, तभी मेरठ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस और स्थानीय लोग उनके भाई को संजय नगर के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां उनकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अश्वनी कुमार का कहना है कि उनके भाई की हालत नाजुक है। डॉक्टर उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर उपचार कर रहे हैं। घटना के संबंध में अश्वनी कुमार ने तीन ...