मथुरा, नवम्बर 4 -- मथुरा। थाना सदर के अंतर्गत गोकुल बैराज के समीप रविवार देर रात हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गांव बाकलपुर, हाईवे निवासी रामवीर सिंह (25) रविवार देर रात करीब एक बजे महावन की ओर से बाइक लेकर अपने घर लौट रहा थे। रास्ते में गोकुल बैराज के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौके से घायल को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। परिजनों ने बताया कि रामवीर महावन में अपनी बहन के यहां से लौट रहा था। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर...