बिजनौर, सितम्बर 23 -- एक युवक की मंगलवार की सुबह-सवेरे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी बाइक पर उसकी भाभी और भतीजी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बिजनौर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला कलालान नई बस्ती निवासी मुहम्मद शाहिद का 22 वर्ष पुत्र माजिद जिसकी आठ माह पूर्व हबीबवाला में शादी हुई थी। अपनी भाभी रूही 27 वर्ष पत्नी शारिक को उनके मायके नजीबाबाद सुबह लगभग पांच बजे बाइक से लेकर जा रहा था। बाइक पर उनके साथ उसकी भतीजी अनाबिया (डेढ़ वर्ष) पुत्री शारिक भी साथ थी। जब उनकी बाइक बूदंकी शुगर मिल के निकट पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से माजिद उसकी भाभी रूही और भतीजी अनाबिया घायल हो गए। जबकि माजिद गम्भीर रुप ...