गोरखपुर, सितम्बर 24 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के वनभागलपुर में 18 सितंबर की शाम करीब 3 बजे एक मासूम बच्ची को तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी। परिजनों ने उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। 7 वर्षीय अन्नू अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कैंपियरगंज लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...