छपरा, फरवरी 10 -- फुटबॉलबसंघ के सचिव थे खिलाड़ी - खेल प्रेमियों में छाई मायूसी जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर नूरनगर गांव निवासी व जिले के चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी व सारण जिला फुटबॉल संघ के सचिव उमेश कुमार सिंह की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार वे शनिवार को दिघवारा में आयोजित फुटबॉल मैच संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे कि खैरा में किसी अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खैरा पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भेजा । वहां से इलाज के लिए पटना भेजा गया जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही खेलप्रेमियों में मायूसी छा गई है। दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर के सचिव अमितांशु भूषण मिश्र, अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, मो. मुस्तफा हुसैन, सोनू तिवारी, रोहित, सूरज, शनि, मदन, सुरेंद्र शर्मा, मुनमुन, सुनील,...