भदोही, नवम्बर 6 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड अमवां स्थित अंडरपास के पास बुलेट और कार की गुरुवार को टक्कर हो गई। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा मामूली रूप से जख्मी। सूबे के प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा निवासी शिवांस शुक्ला 24 पुत्र आशुतोष शुक्ला अपने मित्र जय शुक्ला 24 वर्ष पुत्र बृजेश शुक्ला के साथ बाइक बुलेट से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। बाइक जैसे ही अंडरपास के नीचे उतरा इस दौरान बगल से जा रही अर्टिगा कार चालक अचानक ब्रेक लेकर कार को पटरी की तरफ ले जाने लगा। इस दौरान बुलेट और अर्टिगा की टक्कर हो गई। जिसमें शिवांशु शुक्ला तथा जय शुक्ला घायल हो गए। दोनों घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से शिवांशु को रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...