मुजफ्फरपुर, मई 30 -- बंदरा। पीयर थाना क्षेत्र के नुनफारा निवासी शंकर राय के पुत्र फूलबाबू राय (32) की खगड़िया में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। घटित घटना बीते गुरुवार देर रात्रि की बताई गई है। परिजनों ने बताया कि फूलबाबू बेगूसराय स्थित ससुराल से शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। वह पेशे से किसान था। उसे दो पुत्र एवं एक पुत्री है। उसका शव शुक्रवार को पैतृक गांव लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...