श्रावस्ती, मई 20 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंमरी भगवानपुर के मजरा अंधर पुरवा निवासी लक्ष्मन प्रसाद (50) पुत्र गुरवचन सोमवार शाम को अपने पुत्र श्यामू (14) के बेटी को विदा कराने के लिए बोलेरो वाहन बुक कराने बाइक से गए थे। जहां से दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे। अंधरपुरा राप्ती नदी पुल के पास मोड़ पर पहुंचते ही अचानक सामने कुत्ता आ गया। जिससे बाइक की टक्कर हो गई और दोनों गिर गए। हादसे में पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...