अलीगढ़, मई 20 -- हादसे में पिता की मौत, पुत्र व भतीजा गंभीर -राम नगरिया आश्रम के पास ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत -नगला बरी के मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा विजयगढ़, संवाददाता। सीहोर बम्बा किनारे राम नगरिया आश्रम के नजदीक हनुमान मंदिर पर सोमवार को ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। नगला बरी निवासी पप्पू पुत्र कप्तान सिंह अपने बेटे व भतीजे को लेकर आलमपुर चौराहे पर आधार कार्ड में सुधार कराने गया था। अपराह्न चार बजे के करीब वहां से वापस गांव आते वक्त सीहोर बम्बा के किनारे हनुमान मंदिर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पप्पू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा शिवम व छोटे पुत्र नाहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। ह...