कन्नौज, नवम्बर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। कन्नौज जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फगुआ भट्टा निवासी गयाप्रसाद (65) पुत्र गुरुदयाल अपने बेटों राजा (30) व विपिन (35) के साथ मोहम्मदाबाद के पास किसी वैद्य से दवा लेने जा रहे थे। जब वह ताजपुर रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज के पास पंहुचे, तभी सामने से आ रहे कुंअरपुर जनू गांव निवासी अरविंद (40) पुत्र जगदीश यादव की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार पिता-पुत्रों समेत चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अरविंद शनिवार की शाम को...