धनबाद, मई 16 -- पुटकी। पुटकी भागा लिंक रोड के प्रेमनगर कॉलोनी के पास सड़क हादसे में पति-पत्नी व पुत्री घायल हो गए। घटना गुरुवार दोपहर तीन बजे की है। अंबुज कुंभकार (35) बाइक से अपनी पत्नी कांति कुंभकार (30) व पुत्री सीमा ससुराल नगड़ी तेतुलमारी से बाइक से पुरुलिया जा रहे थे। पुटकी प्रेम नगर कॉलोनी के पास एक अन्य बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे तीनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। अंबुज व सीमा को गंभीर चोट लगी है। पुटकी के नर्सिंग होम में प्रथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...