अयोध्या, मार्च 19 -- अयोध्या। एक पखवारे पूर्व तीन मार्च को नगर कोतवाली के उसरू क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट महारजगंज थाना क्षेत्र के पुनहद निवासी शेषमणि तिवारी ने दर्ज कराई है। शिकायत में उनका आरोप है कि तीन मार्च की सुबह लगभग 8 बजे उनका लड़का राहुल तिवारी अपनी पत्नी रुबी तिवारी को गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कालेज के सामने कार में छोड़ सामने स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने जा रहा था , इसी दौरान बाइक सवार नीरज यादव निवासी बारुन बाजार थाना इनायतनगर ने टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। पैर फ्रैक्चर होने के कारण अभी इलाज चल रहा है। कोतवाल अश्विनी पांडेय का कहना है कि शिकायत दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...