देवरिया, दिसम्बर 8 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में एक नलकूप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के पिपरी उर्फ बंदी गांव निवासी हरेंद्र यादव (55) नलकूप चालाक हैं। शनिवार को वह खुखुन्दू स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक से पेट्रोल लेने गए थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में वह आ गए। जिससे हरेंद्र के सिर में गंभीर चोटें लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां से मेडिकल कॉलेज चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में नलकूप चालक का इलाज चल रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...