आजमगढ़, जून 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार की शाम हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में दो वृद्धों की मौत हो गई। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में साइकिल सवार वृद्ध को डंफर ने टक्कर मार दी। इसी तरह, देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को रौंद दिया। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी 80 वर्षीय फूलचंद विश्वकर्मा की पंक्चर बनाने की दुकान है। मंगलवार की रात वे दुकान बंदकर घर जा रहे थे। रास्ते में सकिया-बकिया गांव के पास पीछे से आए डंफर ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें मेहनाजपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फूलचंद विश्वकर्मा के तीन बेटे हैं। घटना के बाद से परिवार ...