झांसी, फरवरी 17 -- झांसी (मोंठ)। कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क हादसे में दो लोगों की मोत हो गई थी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गांव आरी निवासी सुरेंद्र सिंह के पिता मेहरबान सिंह अपने बड़े भाई हरदास के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी कार के अज्ञात चालक ने तेज़ी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सुरेंद्र के बड़े भाई हरदास की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके पिता मेहरबान सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर थाना मोंठ में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की ज...