बिजनौर, जुलाई 11 -- भूतपुरी। बैलगाड़ी में पिकअप की टक्कर लगने से दंपत्ति सहित किशोर घायल हो गया। निजी चिकित्सक द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। गांव चतरपुर निवासी क्षेत्रपाल पुत्र छोटे, गोलू पुत्र वेदप्रकाश तथा पत्नी मनीता सहित महिपाल बैलगाड़ी द्वारा जंगल से चारा लेकर आ रहे थे। इस दौरान पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव मनोहरवाली के समीप पंहुचते पिकप गाड़ी ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में मनीता, महिपाल तथा गोलू घायल हो गए। जबकि एक बैल की मौके पर हो गई और दूसरा बैल घायल हो गया। घायल निजी चिकित्सक के यहां उपचाराधीन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...