बस्ती, नवम्बर 24 -- कप्तानगंज। थानाक्षेत्र के हरदी चौराहे पर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर इलाज चल रहा है। रविवार को देर शाम कप्तानगंज थानाक्षेत्र के खखरी गांव निवासी तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल से कप्तानगंज की तरफ जा रहे थे। हरदी स्थित विद्युत उपकेंद्र से आगे पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही अल्टो कार से टक्कर हो गई। कार चालक ने मौके पर रुककर घायलों की मदद करने के बजाय मौके से भाग गया। आसपास के लोग पहुंचे और स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल दो लोगों अखिलेश निवासी बैरिखाल और अमर निवासी हरदी खास को कप्तानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज...