बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- औद्योगिक क्षेत्र में हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जोखाबाद पुलिस चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में सामान लेकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसके नीचे आ गया। ट्रैक्टर चालक की पहचान हाथरस निवासी लोकेश (35 वर्ष) के रूप में हुई। बताया कि मृतक लोकेश अपने रिश्तेदार के यहां रहकर ट्रैक्टर चलाता था। वहीं दूसरी ओर खुर्जा रोड पर बाइक सवार युवकों को ट्रोला ने टक्कर मार दी। जिसमें संजय, सोनू और आनंद निवासी जुनेदपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...