दरभंगा, नवम्बर 23 -- दरभंगा। दरभंगा-झंझारपुर एनएच 27 पर मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की देर रात ट्रक के टैंकर से टकराने ने उसके चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिले के ध्रुवपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवपुर निवासी प्रभात राय के पुत्र संजीत राय (32) के रूप में की गई है। पुलिस ने शनिवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों ने बताया कि ट्रक पर सामान लोड कर संजीत बेतिया के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि राजे टोल प्लाजा के पास खराब होने से टैंकर सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। जख्मी चालक को आनन-फानन में डीएमसीएच पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक के खलासी को भी चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...