गाज़ियाबाद, जून 13 -- मुरादनगर। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दुहाई के पास हादसे में ट्रक सवार क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चंडीगढ़ से आगरा के लिए जा रहा था। जब वह सुबह चार बजे के पास एक्सप्रेसवे पर दुहाई के पास पहुंचा तो आगे जा रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगने से ट्रक बस से जा भिड़ा। इस हादसे में ट्रक सवार क्लीनर भूरा नूराबाद मुरैना मध्यप्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। क्लीनर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...