गोरखपुर, नवम्बर 26 -- सोनबरसा/चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन के फ्लाईओवर पर दक्षिणी लेन में सोमवार देर रात करीब 12 बजे एक कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनबरसा चौकी व डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्स भिजवाया। झारखंड प्रांत के जमशेदपुर टाटा निवासी विवेक (25), हर्षित (24), अमन अनंजय उपाध्याय (22) व तेजस (23) सोमवार देर रात में कार में सवार होकर गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान सोनबरसा बाजार में फ्लाईओवर के ऊपर दक्षिणी लेन में उनकी कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें कार में सवार चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...