शाहजहांपुर, मई 9 -- शाहजहांपुर। जलालाबाद के कलक्टरगंज निवासी 22 वर्षीय विकास कठेरिया मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसका इलाज बरेली में चल रहा था। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को विकास का एक्सीडेंट जलालाबाद-शाहजहांपुर रोड पर विश्राम नगर के पास हुआ था, उसे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, पहले तो उसे सीएचसी ले जाया गया, वहां से उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, इसके बाद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो बरेली के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...