उन्नाव, जनवरी 20 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र में सफीपुर परियर मार्ग स्थित गहोली गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के हमजापुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय महेंद्र पुत्र रामशंकर लोध गुरुवार 15 जनवरी को गांव के ही साथी दुलारे (35) पुत्र राजाराम के संग बाइक से किसी काम से सफीपुर आए थे। काम निपटाकर देर शाम दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी सफीपुर परियर मार्ग स्थित गहोली गांव के पास अचानक सामने आए मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े बिजली खंभे से जा टकराई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दि...