बेगुसराय, फरवरी 24 -- साहेबपुरकमाल। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के डीहा-डुमरिया पथ पर टेम्पो व बाइक की सीधी भिड़ंत में जख्मी महिला गांव निवासी अशर्फी सदा की पत्नी नविता देवी की मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मुखिया अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त हादसे में अन्य कई लोगों के साथ बाइक सवार भी जख्मी हुआ था। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...