बगहा, फरवरी 7 -- मैनाटाड़(प.चं.),एक प्रतिनिधि । एसएसबी 47वीं बटालियन अंतर्गत इनरवा बीओपी में तैनात एसएसबी जवान आदित्य की इलाज के दौरान पटना के पारस हॉस्पिटल में मौत हो गयी है। घटना शुक्रवार की सुबह चार बजे की है। घटना की पुष्टि डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्णा ने की है। बताया जाता है कि उक्त जवान रक्सौल के लक्ष्मीपुर का निवासी था। आदित्य बुधवार की रात करीब आठ बजे रक्सौल से इनरवा के लिए आ रहा था। इसी दौरान सिकटा लाइन परसा गांव के पास इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क पर आदित्य सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना को लेकर लोगों ने 112 पुलिस टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची 112 टीम गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सिकटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां इलाज के बाद उसे तुरंत जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इसके बाद एसएसबी जवानों उसे इलाज के लिए पटना ले गए। लेकिन शुक्र...