लखनऊ, नवम्बर 28 -- मड़ियांव फैजुल्लागंज में शुक्रवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र 22 वर्षीय अंजनी की मौत हो गई। उधर, रात में मोहलालगंज के जंगलीखेड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से जलेस राम (28) की मौत हो गई। फैजुल्लागंज निवासी अंजनी शुक्रवार सुबह परीक्षा देने मुमताज डिग्री कॉलेज जा रहे थे। इस बीच मिल्लतनगर ढाल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अंजनी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने अंजनी को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि अंजनी के घरवालों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के जंगलीखेड़ा मोड़ पर शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की टक...