बस्ती, अक्टूबर 2 -- बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने हादसे में छात्रा की मौत के मामले में ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस को दी तहरीर ओमकार यादव निवासी हरदी खास थाना कप्तानगंज ने बताया कि उसकी ममेरी बहन वर्षा (20) दुबौला चौराहे के पास एक मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी थी। पीछे से आए ई-रिक्शा के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए वर्षा को टक्कर मार दिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने राकेश मिश्र निवासी विशुनपुरा थाना कप्तानगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...