अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या। नगर कोतवाली के नाका चुंगी क्षेत्र में बुधवार को दूसरी पहर दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। गंभीर घायल किशोरी समेत दो को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बताया गया कि दोपहर बाद नाका चुंगी क्षेत्र में एक मार्ट के सामने बुलेट और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में घायल किशोरी मुन्नी (13 वर्ष) पुत्री सुरेश शर्मा निवासी नाका चुंगी को उसके चाचा उमेश और रितिक (20 वर्ष) निवासी नवीन मंडी गेट को उसके भाई रोशन ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि दो को पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया है। हालत गभीर देख जिला अस्पताल के डाक्टर ने मुन्नी और रितिक को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...