अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- दुलहूपुर। कटका थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चार पहिया वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आलापुर थाना क्षेत्र की रामनगर की अंजू पत्नी दीपक ने दिए तहरीर में कहा है कि बीते 29 जुलाई को उसके पति दीपक अपनी रिश्तेदारी शाहपुर महमूदपुर गए थे। वापस घर लौटते समय न्यूरी मस्जिद के पास एक कार ने बाइक सवार पति को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गए थे। उनका इलाज चल रहा है। स्थिति सामान्य होने के बाद पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि नंबर के आधार पर अज्ञात चार पहिया वाहन के विरुद्ध लापरवाही पूर्ण ढंग से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...