बस्ती, नवम्बर 7 -- बस्ती। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि इसी थाने के फुलवरिया बरगाह निवासी महेंद्र यादव (27) बस्ती शहर में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करते थे। गत 30 अक्तूबर की देर रात ड्यूटी से लौटते समय राजा मूर्ति के पास बंगाली स्वीट हाउस के सामने एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया था। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गुरुवार को इलाज के दौरान महेन्द्र ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि हादसे में घायल की मौत के मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...