लखनऊ, जुलाई 10 -- कृष्णानगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हादसे का शिकार हुए बाइक सवार साले-बहनोई की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी पहचान हरदोई के कछौना इलाके के समसपुर निवासी 49 वर्षीय राजेश और उनके बहनोई 55 वर्षीय शिव प्रसाद के रूप में हुई। राजेश अपने बहनोई को छोड़ने के लिए तेलीबाग आ रहे थे। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में बगलापुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक से गिर गए। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। शिव प्रसाद की कुछ देर इलाज के बाद मौत हुई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दोनों मृतकों के रिश्तेदार प्रमोद ने बताया कि राजेश की मौत पहले हुई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही से उनका पोस्टमार्टम घटना के तीसरे दिन बुधवार ...