फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- बहुआ। ललौली थाना के बहुआ कस्बे के आजाद नगर मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय इकराम हुसैन शनिवार शाम साइकिल से सिधांव की ओर जा रहा था। बीच रास्ते एक वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया था। जिसमें इकराम गंभीर घायल हो गया था। युवक को परिजन सीएचसी गाजीपुर लेकर गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुत्र की मौत से मां जैनब, भाई शमशुलहक सहित परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...